दिल्ली

केजरीवाल सरकार की सौगात, महिलाओं को देगी 1 हजार रुपये, जानें आतिशी के बजट में और क्‍या-क्‍या है खास?

दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दिल्‍ली सरकार की वित्‍त मंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की वित्‍त मंत्री आतिशी ने सदन में ये बजट पेश किया। वित्‍त मंत्री के तौर पर ये आतिशी का पहला बजट है और केजरीवाल सरकार 10वां बजट है

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दिल्‍ली सरकार ने ये बजट पेश किया है। केजरीवाल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट में चिकित्‍सा, शिक्षा, महिला समेत अन्‍य सेक्‍टर की कल्‍याणकारी योजनाओं पर फोकस किया है।

वित्त मंत्री आतिशी के इस बजट में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं और दिल्‍ली की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को हर महीने 1,000 देगी। सीएम केजरीवाल ने बताया सरकारी नौकरी करने वाली और अन्‍य किसी योजना का लाभ ले रही महिलाओं के अलावा प्रत्‍येक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। ये योजना लोकसभा चुनाव के बाद चालू होगी।

इसके अलावा केजरीवाल सरकार जो दिल्‍ली में सत्‍ता में आने के बाद से हेल्‍थ सेक्‍टर पर फोकस कर रही है, इस बार के बजट में भी केजरीवाल सरकार ने हेल्‍थ सेक्‍टर का खास ख्‍याल रखा है। दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2015 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ आवंटित किए हैं।

केजरीवाल सरकार सरकारी स्‍कूलों में बेहतरीन शिक्षा व्‍यवस्‍था और उच्‍च शिक्षा स्‍तर के लिए जानी जाती है। इस बार के बजट में भी दिल्‍ली सरकार ने शिक्षा क्षेत्र का खास ख्‍याल रखा है। शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ के आवंटिज किए हैं।

वहीं वित्‍त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में कहा किसी व्यक्ति की जान बचाना भी ‘राम राज्य’ है। उन्‍होंने कहा कुछ साल पहले दिल्ली में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने से लोग डरते थे लेकिन केजरीवाल सरकार ने सरकार ने ‘फ़रिश्ते दिल्ली के’ योजना शुरू की जिसमें दुर्घटना पीड़ितों के इलाज का खर्च दिल्‍ली सरकार वहन करती है। उन्‍होंने बताया इसके तहत सरकार 22,000 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

वित्‍त मंत्री ने दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार की विभिन्न नीतियों और पहलों का जिक्र करते हुए दावा किया कि 2014 से 2024 तक बड़े पैमाने पर बड़े परिवर्तन हुए हैं। इसके साथ ही आतिशी ने बढ़ती अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होने, बच्चों के लिए स्कूल, बुनियादी ढांचे और गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार का हवाला दिया।

एक नजर में जानें आतिशी के बजट में किसको क्‍या मिला

  • दिल्‍ली के अस्पतालों के लिए 6 हजार 215 करोड़ रुपये
  • दिल्‍ली की मोहल्‍ला क्‍लानिकों के लिए 2000 करोड़ रुपये
  • दवाइंयों के लिए 600 करोड़ रुपये
  • स्‍थानीय निकायों को लगभग 8.5 हजार करोड़ रुपये
  • विधायकों के फंड के लिए 400 करोड़ रुपये
  • दिल्ली के सभी गांवों में एक हजार सड़कों के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये
  • दिल्‍ली की महिलाओं के कल्याण के लिए 2000 करोड़ रुपये
  • ई बसों के लिए 510 करोड़ रुपए
  • दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये
  • न्यायालय के लिए 3000 करोड़ रुपये
  • सड़कों और फ्लाईओवर के लिए लगभग 1800 करोड़ रुपये
  • दिल्ली सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी
  • जल बोर्ड के लिए 7000 करोड़ रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button