उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तेंदुआ जाल में फंसा, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विगास और कनिया कल्याणपुर के जंगल में रविवार को एक तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल में फंस गया। तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
बाबूगढ़ पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू की कार्रवाई शुरू की। वन विभाग के अफसरों ने विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया। बताया गया कि पिछले काफी दिनों से बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम विगास, कनिया कल्याणपुर और सिंभावली थाना क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए के देखे जाने की खबरें सामने आ रही थीं।
ग्रामीणों द्वारा लगातार दी जा रही सूचनाओं के आधार पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी कर रही थी। तेंदुए को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा रहा है। आवश्यक चिकित्सकीय जांच के बाद उसे वन क्षेत्र के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
तेंदुआ पूरी तरह सुरक्षित है और विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जाएगा। डीएफओ अर्शी मलिक ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर है। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।





