MCD शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में वार्ड कमेटी बैठक में अवैध निर्माण, सफाई और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर तीखी बहस

MCD शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में वार्ड कमेटी बैठक में अवैध निर्माण, सफाई और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर तीखी बहस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय परिसर में वार्ड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमैन राम किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक विशेष रूप से क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों और बढ़ते अवैध निर्माणों को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, उपायुक्त बादल कुमार, निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी पार्षद मौजूद रहे।
बैठक में निगम पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। पार्षद रेणु चौधरी ने अपने वार्ड में जनहित के कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही का मुद्दा उठाया और कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने की वजह से सारा दबाव पार्षदों को झेलना पड़ता है।
इस पर चेयरमैन राम किशोर ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनके वार्डों में चिन्हित 6 बहुमंजिला अवैध इमारतों को कार्रवाई की सूची में शामिल किया गया है और संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद संदीप कपूर, मुकेश डेढ़ा और मुनेश डेढ़ा ने क्षेत्र में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नाराजगी जताई। पार्षद अल्का राघव ने भवन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इमारत बनाने की अनुमति मिलने के बावजूद 4 से 5 मंजिला इमारतें बन रही हैं और विभाग की मिलीभगत के कारण यह सिलसिला थम नहीं रहा।
इस पर उपायुक्त बादल कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में अवैध निर्माण की जांच के लिए सर्वे किया जा रहा है और चिन्हित इमारतों को पिंचर करने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध इमारतों को बिजली के मीटर नहीं दिए जा सकते हैं और जिन जिम, होटल्स और पीजी में नियमों का उल्लंघन पाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। कई जिमों को बंद भी कराया गया है, विशेष रूप से वे जो अवैध रूप से बेसमेंट में चल रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग और सामान्य शाखा की टीमों द्वारा प्रतिदिन चलाए जा रहे सर्च अभियानों के जरिए अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान एक पार्षद ने कड़कड़ी मोड़ क्षेत्र में कूड़े और मलबे की समस्या को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था बेहद कमजोर है, सड़कों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठता और क्षेत्र में गंदगी फैलती जा रही है।
चेयरमैन राम किशोर ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत और लापरवाही के कारण ही कूड़े और मलबे की स्थिति और बदतर हो रही है। उन्होंने कहा कि निगम सफाई कर्मचारियों पर पूरा बोझ डाल दिया गया है जबकि वास्तविक सहयोग पुलिस और अन्य प्रशासनिक एजेंसियों से मिलना चाहिए।
बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने यह आरोप भी लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा, जबकि भाजपा पार्षदों को प्राथमिकता के साथ मंच पर बोलने का अवसर दिया जा रहा है। इससे बैठक में राजनीतिक टकराव की स्थिति भी बनी रही।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई