राज्य

Jharkhand IED Blast: झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट, तीन CRPF जवान घायल

Jharkhand IED Blast: झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट, तीन CRPF जवान घायल

झारखंड के चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि घायलों में एक रेडियो ऑपरेटर के पैर में गंभीर चोट आई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम अपने जवानों के साथ खड़े हैं और किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगे। दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

डीजीपी ने यह भी कहा कि पहले भी कार्रवाई हुई है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं। जो बचे हैं, उन्हें 31 मार्च तक या तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक पुराना आईईडी था, जिसे विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button