अमर सैनी
गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात एक फैक्टरी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। फैक्टरी परिसर में ही तीन कर्मचारी तीसरे तल पर सो रहे थे। गनीमत रही कि उन्हें घटना का पता चल गया और उन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। दमकल टीम ने करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के डी ब्लॉक ओमप्रकाश गुप्ता की आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स इंपैक्स नाम की फैक्टरी है। तीन मंजिला इमारत में रात साढ़े आठ बजे भूतल पर आग लगी। अंदर ज्वलनशील सामग्री रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। परिसर की खिड़कियों में लगे शीशे भीषण आग के कारण फूटे तो ऊपर सो रहे तीन कर्मचारियों की नींद खुल गई। तीनों तुरंत नीचे आए और अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाना शुरू किया। करीब नौ बजे दमकल को सूचना दी गई। पांच मिनट में ही दमकल टीम पहुंची और आग को आसपास की फैक्टरियों में पहुंचने से रोका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि एक घंटे से भी पहले आग को पूरी तरह बुझा दिया था। फैक्टरी के पास फायर एनओसी है और तुरंत आग बुझाने के प्रयासों से काफी मदद मिली।