उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नोएडा के सदरपुर गांव का औचक निरीक्षण, CEO ने दी सख्त निर्देश

Noida: नोएडा के सदरपुर गांव का औचक निरीक्षण, CEO ने दी सख्त निर्देश

नोएडा। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बुधवार को सदरपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क, सीवर, जलापूर्ति, सफाई, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्यों में कमियां पाईं और संबंधित विभागों को त्वरित सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय जल, सिविल, विद्युत और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद थे। डीएससी मार्ग पर सेक्टर-41-42 के पास तेज गति से चल रहे वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका जताई गई, जिस पर एनटीसी को स्पीड ब्रेकर बनाने के आदेश दिए गए। सेक्टर-42 की खाली जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों को हटाने और जिम्मेदार प्रबंधक के वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया। मुख्य मार्ग पर यातायात दबाव को देखते हुए 100 मीटर पर यू-टर्न बनाए जाने का आदेश भी जारी किया गया।

निरीक्षण में जल विभाग द्वारा मैनहोल सफाई के दौरान कई स्थानों पर कंक्रीट क्षतिग्रस्त पाया गया। सभी क्षतिग्रस्त स्थानों पर शीघ्र पुनः कंक्रीटीकरण कराने के निर्देश दिए गए। पूरे गांव में सीवर और जलापूर्ति पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसे तय समय में पूरा करने और सड़क की मरम्मत तत्काल कराने को कहा गया।

ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित स्ट्रीट स्वीपिंग न किए जाने की शिकायत की। CEO ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सोम बाजार क्षेत्र में रेडी-ठेली से फैल रही गंदगी हटाने और दोबारा न लगने देने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा कूड़ा प्रबंधन, स्कूल के आसपास सफाई, इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत, कम्युनिटी सेंटर अनुरक्षण, ओपन जिम और तालाब पुनर्जीवन के कार्यों के लिए भी समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

लोकेश एम ने जल विभाग के कार्य फरवरी अंत तक और सिविल व विद्युत विभाग के कार्य मार्च अंत तक पूरे कराने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य विभाग को तीन दिन में पूरे गांव की विशेष सफाई कर फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। अधिकारियों को अन्य गांवों का सर्वे कर समस्याओं के समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button