Noida Authority Action: सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई, किसानों के विरोध से रुका बुलडोजर

Noida Authority Action: सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई, किसानों के विरोध से रुका बुलडोजर
रिपोर्ट: अजीत कुमार
नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण को ढहाने के लिए आज नोएडा अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर पहुँची। मौके पर कार्रवाई शुरू होते ही किसानों और स्थानीय लोगों ने सड़कों पर बैठकर विरोध दर्ज कराया, जिससे पूरी कार्रवाई बाधित हो गई। किसानों के विरोध और भूमाफिया के दबाव के आगे नोएडा अथॉरिटी लाचार दिखाई दी।
अथॉरिटी की टीम ने खानापूर्ति करते हुए केवल टीन शेड पर बुलडोजर चलाया और बड़े निर्माण को हाथ नहीं लगाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अथॉरिटी भूमाफियाओं के आगे झुक जाती है और पूरी तरह से कार्रवाई नहीं करती। किसानों ने कहा कि उनकी जमीन पर गलत तरीके से निर्माण किया जा रहा है और जब वे विरोध करते हैं तो कार्रवाई आधी-अधूरी रह जाती है।
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। किसान सड़कों पर बैठे रहे और अथॉरिटी की टीम बिना पूर्ण कार्रवाई किए वापस लौट गई। इस घटनाक्रम के बाद से इलाके में लोगों में आक्रोश है और सवाल उठ रहा है कि आखिर नोएडा अथॉरिटी भूमाफिया के खिलाफ सख्ती क्यों नहीं दिखा पा रही।