राज्यउत्तर प्रदेश
Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की बड़ी सफलता, तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की बड़ी सफलता, तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चोरी की गई 10 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रैकी करके बाइक और स्कूटी चोरी करते थे और ऐसे स्थानों को अपना निशाना बनाते थे, जहाँ CCTV कैमरे नहीं होते थे, ताकि उनकी गतिविधियाँ रिकॉर्ड न हो सकें। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों की पार्किंग पर CCTV कैमरे की निगरानी रखें ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।