Kisan Andolan: किसानों का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च के साथ ही दिल्ली कूच का बनाया प्लान

किसानों का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च के साथ ही दिल्ली कूच का बनाया प्लान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 15 अगस्त के दिन पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया। सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी के साथ ही दूसरी मांगों को लेकर किसान नेताओं की ओर से आंदोलन का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से ट्रैक्टर मार्च के ऐलान के साथ ही 1 अगस्त से 22 सितंबर तक किसान संगठनों की ओर आयोजिक पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
किसान संगठनों की ओर से यह कहा गया कि 1 अगस्त को केंद्र सरकार की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हर जिले के मुख्यालय पर किसान प्रदर्शन करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि 31 अगस्त को हमारे आंदोलन के 200 दिन पूरे होंगे और इस मौके पर सभी किसान बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे। शंभू बॉर्डर और दूसरे बॉर्डर जब खुलेंगे किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। साल 2021 में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। राजधानी दिल्ली में किसान काफी दिनों तक डटे रहे और आखिर में केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था।