भारत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ हो रही है। एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। आतंकी का शव देखा गया है लेकिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है। माना जाता है कि एक और आतंकवादी वहां पर है जिसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के अर्शीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुरू की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और दूसरा सुरक्षाबलों से घिर गया है।