राज्यदिल्ली

Delhi Elections: झिलमिल वार्ड से निगम पार्षद Pankaj Luthra बोले- नेता सेवक होता है लुटेरा नहीं

Delhi Elections: झिलमिल वार्ड से निगम पार्षद Pankaj Luthra बोले- नेता सेवक होता है लुटेरा नहीं

रिपोर्ट: रवि डालमिया

शाहदरा विधानसभा के झिलमिल वार्ड से निगम पार्षद Pankaj Luthra पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र में निरंतर सामाजिक कार्यों में संलग्न हैं। बच्चों को कॉपी-किताब से लेकर महिलाओं को साड़ी और वैली देने जैसी पहल करके वह क्षेत्रवासियों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता रवि डालमिया से खास बातचीत में Pankaj Luthra ने कहा, “नेता सेवक होता है, लुटेरा नहीं। मेरा उद्देश्य अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करना है और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।” उन्होंने बताया कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं और किसी भी जरूरतमंद की मदद करने में पीछे नहीं रहते।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button