Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा गिरोह का किया भंडाफोड़, सैकड़ों लोगों को बनाया है शिकार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने विदेश भेजने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में पासपोर्ट और नकली वीजा बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक यह गिरोह सैकड़ों लोगों को धोखा दे चुका है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लोगों के सपनों का फायदा उठाकर उन्हें मेक्सिको, यूके, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों का फर्जी वीजा दिलाने का दावा करते थे। इनकी ठगी का शिकार अब तक कई लोग हो चुके हैं।
मामला तब खुला जब एक व्यक्ति को मेक्सिको भेजने के नाम पर इन लोगों ने पैसे लिए, लेकिन बाद में उसे शक हुआ। उस व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से दर्जनों पासपोर्ट और 400 से ज्यादा फर्जी वीजा बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी में पकड़े जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया है और इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।