राज्य
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बस और ट्रकके बीच हुए हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.