स्वामी नलिनानंद गिरि महाराज का बड़ा बयान, कहा- ज्ञानवापी हमारी स्मिता का विषय है
रिपोर्ट:रवि डालमिया
स्वामी नलिनानंद गिरि जी महाराज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मथुरा और ज्ञानवापी हमारी स्मिता का विषय है भारत में पंचदेव उपासना की जाती है अभिषेक में पंचदेव उपासना की जाती है भगवान सूर्य गणपति भगवान विष्णु भगवान शंकर और मां दुर्गा की हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे स्थलों पर आकर आक्रमण कर्ताओं ने हमारे से हमारे स्थान छीनी और हम अब दृढ़ संकल्पों से उन स्थानों को वापस मांगने के लिए याचिका दायर कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्योंकि मैं अमेरिका का नागरिक हूं और हम लगभग 34 देश के लोगों से एक E याचिका दायर करके माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी को याचिका सोपान चाहते हैं।