Noida Viral Video: नोएडा में थार कार का कहर, युवक को रौंदने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

Noida Viral Video: नोएडा में थार कार का कहर, युवक को रौंदने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में तेज रफ्तार थार गाड़ी से एक युवक को रौंदने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 का बताया जा रहा है, जहां पहले एक युवक के साथ मारपीट की गई और फिर उसे जानबूझकर थार गाड़ी से टक्कर मार दी गई। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में गुस्सा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक सड़क पर खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक हवा में उछलकर सीधे सड़क किनारे की नाली में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवक और थार सवारों के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद गाड़ी से जानबूझकर उसे रौंदने की कोशिश की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।