
New Delhi : जब देश पर आतंकी खतरे लगातार बढ़ रहे हैं, तब यह बेहद चिंताजनक है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में 1901 स्वीकृत पदों में से 541 पद अब भी खाली हैं। यह खुलासा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया।
ये खाली पद सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। हर खाली कुर्सी उस सुरक्षा कवच को कमजोर करती है, जो हमें आतंकियों और उनकी साजिशों से बचाती है। आज जब आतंकवाद के तरीके और नेटवर्क लगातार बदल रहे हैं, तब सबसे अहम एजेंसी के पास पर्याप्त संसाधन और कर्मियों का होना बेहद जरूरी है।
क्या हम अपनी सुरक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी प्राथमिकता को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं? NIA जैसी संस्थाओं को मज़बूती देना सिर्फ सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि देश की रक्षा के लिए सबसे ज़रूरी कदम है।