उत्तर प्रदेश : हापुड़ में 6 वर्षीय अर्नव की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था आश्वासन

Hapur News : जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे छह वर्षीय अर्नव गोस्वामी की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में अर्नव और उसकी मां बबीता की गुहार पर त्वरित कार्रवाई हुई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
21 जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम में अर्नव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं और उनकी स्कूल फीस माफ करा दो। बबीता ने बताया कि उनके पति का 2023 में बीमारी से निधन हो गया था, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।
डीएम ने उठाए कई कदम
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार को बबीता और अर्नव ने डीएम अभिषेक पांडेय से मुलाकात की। डीएम ने तत्काल कई कदम उठाए:
1. मुफ्त शिक्षाः अर्नव की कक्षा 10 तक की फीस जिला प्रशासन स्कूल के खाते में जमा कराएगा।
2. घर की मरम्मतः बबीता के जर्जर मकान की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई।
3. नौकरी की व्यवस्थाः लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को बबीता के लिए ग्रामीण बैंक में संविदा पर नौकरी दिलाने के निर्देश दिए गए।
डीएम का बयान
डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और कोई भी प्रतिभावान बच्चा फीस के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है, इसलिए फीस, घर की मरम्मत और नौकरी के लिए कदम उठाए गए हैं। ग्राम प्रधान को भी परिवार की सहायता करने को कहा गया है।
मां-बेटे के चेहरे पर खुशी
इस सहायता से मां-बेटे के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास लौट आया है। अब अर्नव की पढ़ाई बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी और बबीता को भी आर्थिक सहायता मिलेगी।




