उत्तर प्रदेशभारत

प्राधिकरण ने 15 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया

प्राधिकरण ने 15 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण का प्लॉट से अवैध निर्माण हटाने का अभियान जारी है। वर्क सर्किल-7 की टीम ने भूड़ा गांव में करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस जमीन को मास्टर प्लान 2031 के अनुसार पार्किंग के लिए नियोजित किया गया है। यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। जिस पर अवैध निर्माणकर्ता द्वारा बाउंड्रीवाल करवाकर प्लॉटिंग की जा रही थी। सर्किल-7 की टीम ने अवैध निर्माण को हटा दिया और जमीन को कब्जे में लेकर चारों तरफ फेंसिंग की जा रही है।

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि इस जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। अवैध निर्माणकर्ता ने जमीन पर ईंटों से कमरे बना रखे थे। साथ ही जमीन के चारों तरफ बाउंड्रीवाल भी बना रखी थी। प्राधिकरण ने अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस दिया कि वह खुद ही यह निर्माण ध्वस्त कर दे। ऐसा न करने पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर जमीन को वापस कब्जे में ले लिया।प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी 2024 तक कुल 19.056 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। जिसमें अधिसूचित क्षेत्र 8.5927 हेक्टेयर तथा अधिग्रहित व अधिभोग क्षेत्र 10.463 हेक्टेयर है। जिसका बाजार मूल्य क्रमश: 429.25 करोड़ रुपये व 623.85 करोड़ रुपये है। सीईओ लोकेश एम ने लोगों से अपील की है कि वे इन कॉलोनाइजरों व अवैध निर्माणकर्ताओं के चंगुल में न फंसें। कोई भी जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले प्राधिकरण से जानकारी अवश्य लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button