Delhi Crime: रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी के घर 80 लाख से अधिक की चोरी, CCTV में कैद वारदात
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा के एक घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. भजनपुरा के अंर्तगत नॉर्थ घोंडा ए ब्लाक गली में रहने वाले रक्षा मंत्रालय से रिटायर अधिकारी एसके पंडित के घर लाखों की चोरी हुई. परिवार के साथ हरिद्वार-देहरादून गए बुजुर्ग के घर में पीछे से चोर घुस आया. बता दें कि रात करीब 2 से तीन घन्टे तक घर खंगालता रहा. सभी लॉकर और अलमारियों के ताले तोड़ दिए.
2 लाख रुपये की विदेशी घड़ियां और फोन चुरा ले गए
18 लाख रुपये नकद, 62 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने, 2 लाख रुपये की विदेशी घड़ियां और फोन चुरा ले गए. चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरोपी ने टोपी और नकाब पहना हुआ है. भजनपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.