
दिल्ली में पेपर मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से भी होली मिलन का कार्यक्रम किया
रिपोर्ट:रवि डालमिया
होली का त्योहार पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी होली मिलन का कार्यक्रम करके होली मनाई जा रही है पेपर मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से भी होली मिलन का कार्यक्रम किया गया जहां जहां चंदन के तक के साथ होली का कार्यक्रम किया गया जगतपुरी और प्रीति बिहार के पार्षद भी मौजूद रहे आयोजक ने बताया कि वह होली मिलन का कार्यक्रम हर साल लगातार करते हैं और इससे लोगों को संदेश देते हैं की पुरानी सभी लड़ाइयां भूल कर आपस में भाईचारा बनाए रखें और एक दूसरे से भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाए केमिकल के साथ होली का त्योहार ना मनाया जाए फूलों से बने रंगों को होली के त्योहार से उसे किया जाए और फूलों से होली मनाई जाए होली मिलन समारोह में रंग-रंग कार्यक्रम किए गया।