राज्यउत्तर प्रदेश

Janakpuri Mahotsav Agra: जनकपुरी महोत्सव में प्रभु सियाराम के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Janakpuri Mahotsav Agra: जनकपुरी महोत्सव में प्रभु सियाराम के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

रिपोर्ट: आकाश जैन

आगरा में जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत अलौकिक दृश्य देखने को मिला। विवाह के बाद शाम को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर से आकर्षक डोले में विराजमान जगत जननी जानकी और प्रभु राम जब अपने भाइयों सहित अलग-अलग घोड़ों पर नगर भ्रमण करते हुए जनक मंच पहुंचे तो पूरे शहर में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व माहौल बन गया। बैंड-बाजों की भजन लहरियों और पुष्पवर्षा के बीच श्रद्धालु प्रभु के स्वरूपों को देखकर भावविह्वल हो उठे और इस अलौकिक क्षण को मोबाइल में कैद करते नजर आए।

जनक मंच पहुंचने पर प्रभु राम और माता सीता के स्वरूपों पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई और आतिशबाजी से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने शंखनाद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभु की आरती का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा, जब केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, उनकी धर्मपत्नी मधु बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, विधायक जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे और नीतेश शिवहरे ने ‘हे राजा राम! तेरी आरती उतारूँ’ की मधुर धुन पर आरती उतारी।

इस अवसर पर सांसद नवीन जैन ने कहा कि प्रभु राम के आदर्श और चरित्र को जीवन में उतारना हर किसी का कर्तव्य होना चाहिए। मंच पर राजा दशरथ अजय अग्रवाल, रानी कौशल्या श्रीमती कल्पना अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल और रानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल स्वरूपों में विराजमान रहे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया। आयोजन की व्यवस्थाओं में उमेश कंसल, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, नितिन कोहली, गौरव पोद्दार, डीडी सिंघल, सुनील अग्रवाल, केके अग्रवाल, जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, रामगोपाल गोयल, हरीश अग्रवाल, रंगेश त्यागी, राकेश मित्तल, जितेंद्र तिवारी, शशांक तिवारी, सुभाष वर्मा, मयंक पाठक, गौरव परमार, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, रमाकांत अग्रवाल, मनोज शाक्य सहित महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल और प्रियंका अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

>>>>>>>>>>
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

 

Related Articles

Back to top button