
Dehradun News (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के कुल 24 अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती की घोषणा की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, डॉ. पी.के. प्रसाद को निदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं से हटाकर निदेशक, सुरक्षा बनाया गया है। वहीं, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कारागार को अब अपर महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमित कुमार सिन्हा, जो अब तक विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक थे, को निदेशक, पुलिस दूरसंचार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, डी.सी. अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग का कार्यभार दिया गया है।
किमी सख्याल को पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार बनाया गया है, जबकि नीलिमा आनंद रणसुरे को पुलिस महानिरीक्षक, खेल एवं कल्याण और बोर्ड मामलों की जिम्मेदारी मिली है।
इसके साथ ही, अमित श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण बनाया गया है और अमित कुमार आर्य को पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी एवं एसटीएफ के पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) में भी कई महत्वपूर्ण तबादले हुए हैं। प्रकाश चंद्र, जो अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार थे, अब अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल होंगे। मानस कुमार कर्याल को अपर पुलिस अधीक्षक, हेडक्वार्टर पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है, जबकि स्वप्न किशोर सिंह को एसपी, सीआईडी देहरादून तैनात किया गया है।
इसके अलावा, मनोज जोशी, कुमार सिंह, कपिल बिष्ट, और गोपाल नेगी समेत अन्य अधिकारियों के भी पद और जिलों में परिवर्तन किए गए हैं।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश पर अपर सचिव अर्पणा पांडे के हस्ताक्षर हैं। आदेश में निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी अपने नए पद पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराई जाए।





