उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरी की कारों संग पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरी की कारों संग पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोरी की कारों समेत पकड़े गए दो आरोपी असलम व मकसूर उर्फ रिहान उर्फ राहुल को जिला सत्र न्यायालय ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है। आरोप है कि 4 जून 2025 की रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों को पर्थला डूब क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से इनोवा, किया सैल्टोस, केटा, स्विफ्ट कारें, अवैध हथियार, कार के लॉक तोड़ने के उपकरण और अन्य सामान बरामद हुआ था। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि आरोपियों को झूठा फंसाया गया है और उन्हें पहले ही 27 मई से पुलिस ने अवैध रूप से उठाकर रखा था। जिसकी शिकायत आरोपी की पत्नी ने जिलाधिकारी को दी थी। साथ ही यह भी कहा गया कि बरामदगी के कोई स्वतंत्र गवाह नहीं हैं। आरोपी कई मामलों में पहले ही मजिस्ट्रेट न्यायालय से जमानत पा चुके हैं। सरकारी अधिवक्ता ने याचिका का विरोध किया, लेकिन अदालत ने अभियुक्तों के जेल में निरुद्ध रहने, स्वतंत्र गवाहों के अभाव और पूर्व में मजिस्ट्रेट से मिली जमानत को देखते हुए यह याचिका मंजूर कर ली।