उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: भंगेल एलिवेटड का 90 प्रतिशत काम पूरा, अप्रैल तक वाहन चालकों के लिए खोलने का प्लान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: भंगेल एलिवेटड का 90 प्रतिशत काम पूरा, अप्रैल तक वाहन चालकों के लिए खोलने का प्लान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक इसे वाहन चालकों के लिए शुरू करने की योजना है। ऐसे में मार्च के अंत तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
हालांकि अभी छह से सात गर्डर और रोड पर काली परत करने का बचा है। इसके अलावा लूप के लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएंगे। यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। निर्माण में 608 करोड रुपए खर्च किए जा रहे है।बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

ब्लैक टॉप करने में एक महीने का समय
नवंबर महीने में सेक्टर-49 चौराहे पर ट्रैक को जोड़ने और गार्डर रखने का काम पूरा किया गया था। अब भंगेल और गंदे नाले के बीच में हिस्से काम चल रहा है। इस हिस्से में अभी ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद सड़क पर ब्लैक टॉप-काली परत-का काम पूरा होने में करीब एक महीने का समय लगेगा।

2022 में पूरी होनी थी योजना
ऐसे में इस एलिवेटेड रोड का काम मार्च और अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है। यह परियोजना वर्ष 2022 में पूरी हो जानी चाहिए थी। ऐसे में यह करीब ढाई-तीन साल देरी से चल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पहले सेक्टर-37 से फेज टू की ओर आने-जाने का सफर शुरू किया जाएगा। लूप बाद में बनाए जाएंगे।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button