राज्यउत्तर प्रदेश

Noida food safety: नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली के दृष्टिगत चलाया छापामार अभियान

Noida food safety: नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली के दृष्टिगत चलाया छापामार अभियान

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली के दृष्टिगत जनपद में व्यापक छापामार अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने घोड़ी बछेड़ा स्थित अनुज कुमार शाक्य की रसगुल्ला निर्माणशाला पर छापा मारा, जहां विभिन्न दुकानों में सप्लाई के उद्देश्य से अस्वच्छ तरीके से भंडारित भारी मात्रा में रसगुल्ला पाए गए। मक्खी-मच्छर के मिलने के साथ ही वहां सफेद रंग का पाउडर भी मिला जिसे अरारोट पाउडर बताया गया। इस निर्माणशाला से रसगुल्ला, छेना, दूध और सफेद पाउडर के नमूने लेकर लगभग 285 किग्रा रसगुल्ला नष्ट कर दिए गए और 35 किग्रा सफेद पाउडर सीज किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय, ओ. पी. सिंह एवं विशाल गुप्ता की टीम ने टी वी एस वाली गली, ब्रह्मपुरी दादरी स्थित गर्ग एजेंसी से सरसों का तेल और राइस ब्रान ऑयल का नमूना लिया। अवशेष लगभग 150 किग्रा सरसों का तेल और 200 किग्रा राइस ब्रान ऑयल प्रथम दृष्टया मिलावटी पाए जाने के कारण सीज कर दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा स्थित लियाकत किराना स्टोर से बेसन और एछर, ग्रेटर नोएडा स्थित लक्ष्मी डेयरी से पनीर का नमूना लिया। इस प्रकार कुल आठ नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा और विभाग द्वारा सभी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कठोर कार्रवाई की जा रही है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button