नई दिल्ली: मरीजों के आहार की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा एम्स
नई दिल्ली: -आगामी 31 दिसम्बर से पहले अस्पताल के सभी इन पेशेंट डिपार्टमेंट में शुरू हो जाएगी व्यवस्था
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर: एम्स दिल्ली में भर्ती मरीजों को अब भोजन की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एम्स निदेशक ने आहार विभाग को निर्देश दिया है कि आगामी 31 दिसम्बर से पहले सभी वार्डों में नियमित रोगी प्रतिक्रिया प्रणाली लागू की जाए ताकि मरीजों की भोजन संबंधी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
एम्स प्रवक्ता डॉ रीमा दादा ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक रोगी के बेडसाइड पर क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा। इस कोड को मोबाइल फोन से स्कैन करके मरीज को परोसे जाने वाले भोजन या आहार से संबंधित शिकायत एम्स के आहार विभाग से की जा सकेगी। इस व्यवस्था से जहां मरीजों को आहार संबंधी शिकायत करने में आसानी होगी। वहीं, अस्पताल प्रशासन मरीजों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करने में सक्षम हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि आहार विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती मरीजों से ना सिर्फ भोजन की स्वच्छता और पोषण के बाबत फीडबैक लेंगे, बल्कि यह भी देखेंगे कि आहार आपूर्ति संबंधी समस्याओं का कोई पैटर्न तो नहीं है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है। इससे मरीजों के भोजन और पोषण संतुलन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा लगातार बदलती रोगी की ज़रूरतों और स्वाद को बनाया रखा जा सकेगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे