उत्तर प्रदेश : हापुड़ में 16 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त किशोरी लापता, पुलिस तलाश में जुटी

Hapur News : हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में गाजियाबाद के मिशलगढ़ी निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी किशोरी का पता नहीं लग सका। पीड़ित पिता ने धौलाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मिशलगढ़ी निवासी सुग्गन ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 14 नवंबर को अपने चाचा व दादी के पास धौलाना क्षेत्र में आई थी। शाम के समय किशोरी अपने माता-पिता के साथ वापस गाजियाबाद जा रही थी, तभी अचानक से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के गायब होने के बाद परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका।
धौलाना थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और आसपास के थानों को इस संबंध में सूचना दी गई है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है ¹।





