राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Mathura News (सौरभ) : मथुरा पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ 9 लाख रुपये की आंकी गई 1 किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वकार उर्फ साहिल और फैजान के रूप में हुई है। इनके पास से हेरोइन के अलावा एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मेट्रो कार्ड, भारतीय व विदेशी मुद्रा और 2005 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

नाइजीरियाई कनेक्शन का खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे करीब 8-9 साल पहले गुरुग्राम में ऑटो चलाते थे, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के अमन से हुई। अमन उन्हें टी अमन नीग्रो नामक एक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति के संपर्क में ले गया, जो मादक पदार्थों का मुख्य सप्लायर है। गिरफ्तार तस्कर टी अमन नीग्रो से व्हाट्सएप कॉल पर बात करते थे और उससे माल लेकर बताए गए व्यक्ति तक पहुंचाते थे।

अपराध का तरीका और आपराधिक इतिहास

अभियुक्तों ने बताया कि वे विदेशी नागरिक टी अमन नीग्रो के संपर्क में रहकर होटलों, क्लबों और बार में जाने वाले नवयुवकों को नशे की लत लगाकर उन्हें हेरोइन बेचते थे और अवैध तरीके से धन कमाते थे। यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में सक्रिय है। गिरफ्तार अभियुक्त फैजान का पूर्व में भी गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें दिल्ली के थानों में हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।

अगली कार्रवाई

पुलिस अब इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के अन्य सदस्यों, विशेषकर नाइजीरियाई सप्लायर टी अमन नीग्रो की तलाश में जुटी है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना नौहझील में एनडीपीएस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button