खेल

Neeraj Chopra World Athletics Championships 2025: नीरज चोपड़ा-अरशद नदीम हुए आउट, सचिन यादव मेडल से चूके

Neeraj Chopra World Athletics Championships 2025 में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दोनों टॉप-6 में जगह नहीं बना सके, जबकि भारत के सचिन यादव 40 सेंटीमीटर से मेडल चूक गए।

Neeraj Chopra World Athletics Championships 2025 में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दोनों टॉप-6 में जगह नहीं बना सके, जबकि भारत के सचिन यादव 40 सेंटीमीटर से मेडल चूक गए।

Neeraj Chopra का निराशाजनक प्रदर्शन

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra  का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए फाइनल में नीरज सिर्फ 84.03 मीटर तक ही भाला फेंक सके।

उनके थ्रो इस प्रकार रहे:

  • पहला थ्रो – 83.65 मीटर

  • दूसरा थ्रो – 84.03 मीटर

  • तीसरा थ्रो – फाउल

  • चौथा थ्रो – 82.86 मीटर

  • पांचवां थ्रो – फाउल

लगातार असफल थ्रो की वजह से Neeraj Chopra टॉप-6 में जगह नहीं बना पाए और चैंपियनशिप से बाहर हो गए।

World Athletics Championships 2025 Final: सचिन यादव पदक से चूके... हासिल की चौथी पोजीशन, नीरज चोपड़ा का फीका प्रदर्शन, ये खिलाड़ी बना चैम्पियन - athletics world championships ...

अरशद नदीम भी रहे फ्लॉप

पाकिस्तान के अरशद नदीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो सिर्फ 82.73 मीटर रहा और वे भी टॉप-6 में जगह बनाने से चूक गए।

सचिन यादव ने किया प्रभावित

भारत के युवा जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 86.27 मीटर भाला फेंककर नीरज और अरशद दोनों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वे महज 40 सेंटीमीटर से मेडल चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। यह उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसने भारतीय एथलेटिक्स प्रशंसकों को गर्व महसूस कराया।

नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम: पेरिस ओलंपिक के बाद फिर होगी रोमांचक जंग- World Athletics Championship - रॉयल बुलेटिन

चैंपियन बने वैलकॉट

ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के वैलकॉट ने 88.16 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

  • सिल्वर मेडल ग्रेनाडा के पीटर्स को मिला (87.38 मीटर)।

  • ब्रॉन्ज मेडल अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन ने जीता (86.67 मीटर)।

जहां Neeraj Chopra और अरशद नदीम जैसे बड़े नाम असफल रहे, वहीं भारत के सचिन यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन से भविष्य की उम्मीदें जगा दी हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक की ओर बढ़ रहे हैं?रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले 6 महीनों से शादी में तनाव है

Related Articles

Back to top button