Agra: कैंटर ने बाईक सवार तीन भाइयों को रौदा, दो की मौत, एक गम्भीर, ड्राइवर फरार
Agra: कैंटर ने बाईक सवार तीन भाइयों को रौदा, दो की मौत, एक गम्भीर, ड्राइवर फरार
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर पर कल सुबह घर से बाइक पर पेट्रोल लेने जा रहे रिश्ते के तीन भाइयों को आगे से आ रही कैंटर ने रौंद दिया। जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसराभाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस से नाराज होकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए एक घन्टे तक आगरा अलीगढ़ हाईवे जाम करते हुए हंगामा कर दिया।
1 घंटे बाद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शवों को पोस्टपार्टम के लिए जाने दिया। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सीसीटीवी टीवी के माध्यम से कैंटर और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।