AATS टीम ने कुख्यात बदमाश को त्रिलोकपुरी से किया गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली जिले की एएटीएस की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि ये बदमाश त्रिलोकपुरी के चांद सिनेमा के पास आने वाला है, जिसके बाद एएटीएस की टीम ने चांद सिनेमा के पास ट्रैप लगाकर बदमाश को गिरफ्तार किया.
आरोपी की गिरफ्तारी से पांच अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.