उत्तर प्रदेश, नोएडा: महिला ने पांच लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: महिला ने पांच लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-39 थाना पुलिस को सुनीता मेहता नाम की महिला ने दहेज में पांच लाख रुपये और स्विफ्ट गाड़ी मांगने पर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मुकदमा कराया है।
उनका आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी पति ने धमकी दी कि दोस्त के घरवालों की तरह तुझे भी काटकर फेंक दूंगा। ससुराल में उन्हें कई बार बुरी तरह पीटा गया। इससे पीड़िता दहशत में है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
दिल्ली के पालम विहार के पवन मेहता से उनकी शादी 6 फरवरी 2017 को हुई थी। शादी के कुछ समस बाद से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति पवन, ससुर जीवन सिंह, सास ऊषा, जेठ सूरज व देवर नीरज पांच लाख रुपये व स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। कई बार मना करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। आरोप यह भी है कि पति शराब और अन्य नशा करके कमरे में उन्हें बुरी तरह पीटता था। कोई उनकी मदद के लिए नहीं आता था। आठ मई 2018 को बेटे का जन्म होने के बाद भी ससुरालियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। इस बीच पति ने उन्हें धमकी दी कि यदि दहेज की मांग पूरी नहीं करेगी तो जैसे मेरे दोस्त केशु ने अपने घर के लोगों को चाकू से काटा था। तुझे भी वैसे ही काटकर फेंक दूंगा। वहीं, दिसंबर 2023 में आरोपियों ने पिटाई के बाद उन्हें धक्के देकर ससुराल से बाहर निकाल दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जांच कर रहे हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई