
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-63 स्थित सनवुड कंपनी के सामने खड़े ट्रक में रखा मोबाइल चोरी कर आरोपी फरार हो गया। चोरी की जानकारी होने के बाद चालक ने सेक्टर-63 थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में गाजियाबाद के अतरौली गांव निवासी प्रशांत सोम ने बताया कि 25 मई को वह ट्रक पर सामान लादकर नोएडा आए थे। सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी के सामने ट्रक खड़ा करके शिकायतकर्ता और उसका हेल्पर प्रशांत सो गए। सुबह के समय अज्ञात युवक ने ट्रक की खिड़की से जाली हटाकर अंदर रखा मोबाइल चोरी कर लिया। जब वह मोबाइल चोरी कर भाग रहा था तो शिकायतकर्ता और हेल्पर ने शोर मचाया पर जबतक लोग एकत्र होते चोर फरार हो चुका था। चोरी करने के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर घटनास्थल से भागा।