उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण अवैध निर्माण पर लेगा एक्शन

उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्राधिकरण और प्रशासन बनाएंगे योजना

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा में सलारपुर खादर में 39 डेवलपर को अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया था। ये डेवलपर 60 से ज्यादा हाइराइज इमारतों का निर्माण कर रहे हैं।

इनको इमारत ध्वस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। अब प्राधिकरण में इन डेवलपर के जवाब आना शुरू हो गए हैं। इसमें से अधिकांश के मामले हाइकोर्ट, सिविल कोर्ट, एडीएम कोर्ट में है। इसके लिए कानूनी राय ली जा रही है।

प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक प्लान तैयार किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही डीएम के साथ बैठक की जाएगी। हालांकि यहां लगाए गए अधिकांश नोटिस को डेवलपर ने खुद ही हटा दिया। साथ ही यहां चोरी-छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन सोसाइटी में करीब 5 हजार से ज्यादा फ्लैट हैं। जिनकी बुकिंग तक हो चुकी है। यहां दो से लेकर थ्री बीएचके तक के फ्लैट हैं। अन्य सोसाइटी से सस्ते होने के चलते लोग इनके लुभावने विज्ञापनों में फंस गए।

प्राधिकरण के लगे हैं बोर्ड
जिन स्थानों पर इन इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, वहां नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड लगे हैं। इसमें साफ लिखा है कि यह जमीन प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन है। इस पर निर्माण करना अवैध माना जाएगा। फिलहाल अधिकांश मामले अदालत में होने से अब इन पर विधि विभाग से सलाह-मशवरा किया जा रहा है।

इन खसरा नंबर निर्माण को दिया था नोटिस
सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि है, जिनका खसरा संख्या 723, 724 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753 पर अवैध निर्माण है। इस भूमि पर किसी प्रकार की खरीद फरोख्त न की जाए, वित्तीय नुकसान हो सकती है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button