Agra Conversion Case: आगरा में अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़, फंडिंग और साजिश का बड़ा खुलासा, अब तक 14 गिरफ्तार

Agra Conversion Case: आगरा में अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़, फंडिंग और साजिश का बड़ा खुलासा, अब तक 14 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें अब तक पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में ‘मिशन अस्मिता’ के तहत दो लापता लड़कियों की तलाश के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। धर्मांतरण की फंडिंग को लेकर भी बड़े खुलासे हुए हैं, जिससे साजिश के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की आशंका गहराती जा रही है।
आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि मामला तब दर्ज किया गया जब रोहतक की रहने वाली ममता नाम की युवती के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि ममता को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और उसका जबरदस्ती निकाह कर दिया गया। ममता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि उसे जुनैद कुरैशी नामक युवक ने बहला-फुसलाकर शादी की और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।
पुलिस ने दिल्ली निवासी जुनैद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, दिल्ली से ही अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान और उसका बेटा अब्दुल रहिम भी गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में इन लोगों ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क पहले मिशन सलीम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसके सक्रिय न रहने पर इस नेटवर्क को इन्हीं लोगों ने संभाल रखा था।
मुख्य साजिशकर्ता सलीम फिरोजाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और ये लोग सोशल मीडिया ऐप्स और फर्जी प्रोफाइल के जरिए भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाते थे। इनका उद्देश्य पहले उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर निकाह करना और बाद में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना था।
फिलहाल पुलिस और यूपी एटीएस मामले में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। धर्मांतरण के पीछे विदेशी फंडिंग के पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यह मामला राज्य की सुरक्षा और सामाजिक तानेबाने के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए मामले की तफ्तीश तेज कर दी गई है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई