भारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 50 करोड़ कैश-सोना, नोएडा के काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 600 करोड़ की हेराफेरी मिली

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 50 करोड़ कैश-सोना, नोएडा के काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 600 करोड़ की हेराफेरी मिली

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी हुई। नोएडा सहित देशभर में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी सोमवार को भी जारी रही। इनकम विभाग को अब तक 50 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और नकदी बरामद हुई है। इसमें पांच करोड़ रुपये की नकदी शामिल है। 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर फ्लैट बेचने के सबूत भी मिले हैं।

नोएडा समेत अन्य 18 ठिकानों पर काउंटी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में जांच पड़ताल सोमवार को भी जारी रही। काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर सर्च अब भी जारी है। अब तक 50 करोड़ रुपये का कैश, ज्वेलेरी, बुलियन बरामद हुआ। जांच में कैश ट्रांजैक्शन के माध्यम से बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त का कारोबार भी सामने आया है। नकद में सस्ती जमीन लेकर टैक्स में बड़ी हेराफेरी का खेल किया जा रहा था। उसी जमीन को एनआरआई को महंगे दाम पर बेचकर एक नंबर में रकम बनाई जा रही थी। इसमें रकम को इधर से उधर रोकने के लिए दिल्ली और कोलकाता की तमाम बोगस कंपनियों का इस्तेमाल हुआ है।इनकम टैक्स की अब तक की कार्रवाई में टीम को 600 करोड़ रुपये से अधिक की लीड मिल चुकी है, जबकि अभी आधी जगह कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में चार नए बिल्डर भी निशाने पर आ गए हैं, इसलिए कार्रवाई कुछ दिन और आगे जारी रह सकती है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य स्थानों के 30 ठिकानों पर एकसाथ इनकम टैक्स नोएडा यूनिट की ओर से काउंटी ग्रुप और उनकी सहयोगी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई शुरू की थी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button