राज्यउत्तर प्रदेश

महिला अपार्टमेंट की छत से कूदी, मौत,5 मिनट बाउंड्री पर बैठी रही, लोग चिल्लाए- पीछे हटो.

महिला अपार्टमेंट की छत से कूदी, मौत,5 मिनट बाउंड्री पर बैठी रही, लोग चिल्लाए- पीछे हटो.

नोएडा। सर्फाबाद में 32 साल की एक युवती ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। उस वक्त इंजीनियर पति घर से बाहर था।युवती 60 फीट ऊंचे अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में छत पर बनी बाउंड्री पर पैर लटकाकर बैठी हुई थी। लोगों ने देखा तो शोर मचाया। कहा- पीछे हट जाओ, गिर जाओगी। लेकिन उसने अनसुना कर दिया और कूद गई। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है, युवती डिप्रेशन में थी। उसका इलाज चल रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि, अभी तक सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती को कूदते हुए देखा गया।

थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव का है। ईस्ट एवेन्यू सोसाइटी में पूजा (32) और उसका पति सम्राट किराए पर रहते थे। ढाई साल पहले पूजा और सम्राट की शादी हुई थी। सम्राट किसी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। बताया जा रहा है पूजा पिछले दो साल से डिप्रेशन में चल रही है। उसका इलाज भी चल रहा था। परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं रहता है। बताया जा रहा है कि पूजा के कोई संतान नहीं है। सुबह करीब 9 बजे पूजा किसी बात से परेशान होकर अपार्टमेंट की छत पर पहुंच गई। दीवार पर चढ़ गई। पास के लोगों ने उसे दीवार पर बैठा देखा तो तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया।वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा अपार्टमेंट की छत पर पिछले हिस्से की बाउंड्री पर पैर लटकाकर बैठी हुई दिखाई दे रही है। अपार्टमेंट के पीछे की तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं। नीचे खड़े लोगों ने पूजा को बाउंड्री पर बैठा देखा, तो सभी हटने को चिल्लाने लगे। लेकिन वह शांत भाव से बाउंड्री पर बैठी रही।

वीडियो वायरल

लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया। पूजा तकरीबन 5 मिनट तक बाउंड्री पर बैठी रही। जब तक कोई उसे बचाने के लिए छत पर पहुंच पाता, तब तक पूजा नीचे कूद चुकी थी। नीचे भवन निर्माण के लिए ईंट-पत्थर रखे हुए थे। जिस पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मानसिक अवसाद में थी महिला

एडीसीपी मनीष मिश्र ने कहा कि थाना सेक्टर-113 एक महिला की बिल्डिंग से गिरकर मौत होने की सूचना मिली। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बिल्डिंग के पिछड़े हिस्से में नीचे काफी मात्रा में मरम्मत का सामान ईंट, मौरंग रखी थी। जिस पर गिरने से उसकी मौत हो गई। महिला सेक्टर 73 नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है। उसकी बिल्डिंग की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजन मौके पर मौजूद हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। बताया गया कि महिला मानिसक रूप से परेशान चल रही थी। इसलिए उसने कूदकर सुसाइड किया।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button