
दुर्गा मंदिर गणेशपुर भोरिया में मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप आयोजित; 220 से अधिक लोगों को मिली निशुल्क मेडिकल सुविधा
पिंजौर, रविवार 23 फरवरी को सिद्ध पीठ श्री दुर्गा माता मंदिर, गणेशपुर भोरिया पिंजौर में पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल व चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद रही। इस निशुल्क मेडिकल कैंप में पहुंचे मरीजों को जोड़ों एवं हड़ियों, आंखों तथा जर्नल मेडिकल जाँच के साथ ही निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कालका पिंजौर की डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
कैंप में जर्नल 74, जोड़ों एवं हड़ियों के 25, आंखों के 62, रक्त जाँच के 59 समेत कुल 220 से अधिक मरीजों की जाँच की गई। कैंप संबंधी जानकारी देते हुए कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल व चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कालका विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिसों में हर रविवार को निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें जर्नल मेडिकल चेकअप, आर्थो, आंखों तथा दांतों का चेकअप तथा निशुल्क दवाइयां दी जाती है। कालका विधायक ने कहा कि स्थानीय निवासी भारी संख्या में कैंप में पहुंच मेडिकल सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।