दिल्ली के स्कूल में लड़ाई के बाद 8वीं के छात्र के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाक़े के मयूर विहार फ़ेस 3 स्कूल मैं आठवीं के स्टूडेंट के साथ स्कूल के क्लास के मॉनिटर और उसके स्कूल के साथियों ने मिलकर पीड़ित के साथ जमकर मारपीटाई की और उस छात्र के प्राइवेट पार्ट मैं डंडा डालकर मौके से भाग गए , थाना न्यू अशोक नगर ने 323, 341, 34 ,377, 506, और 6 पॉस्को एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर जाँच मैं जुटी।
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फ़ेस 3 के प्राइवेट स्कूल मैं आठवीं के स्टूडेंट पीड़ित ने क्लास के अंदर सिर्फ़ बेंच बजा दिया तो क्लास के मॉनिटर को इतना ग़ुस्सा आया कि पहले स्कूल के कॉरिडर मैं ले जाकर मॉनिटर अपने स्कूल के क्लास साथियों के साथ पहले जमकर पिटाई कर देता है बाद मैं स्कूल मैं हंगामा देख स्कूल प्रिंसिपल ने पीड़ित छात्र के सामने मॉनिटर और उसके साथियों से माफ़ी मँगवाकर मामला को ख़त्म करवा देते है मगर क्या पता था कि पीड़ित छात्र के साथ क्या अनहोनी होने वाली है।