चाऊमीन के पैसे मांगने पर दुकानदार पर मोमोज का खौलता पानी फेंका
चाऊमीन के पैसे मांगने पर दुकानदार पर मोमोज का खौलता पानी फेंका
अमर सैनी
गाजियाबाद। गाजियाबाद में मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक दंबग ने चाऊमीन के पैसे मांगने पर दुकानदार पर मोमोज का खौलता पानी फेंक दिया। इससे दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र की लंकापुरी कॉलोनी निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह बिसोखर कट के पास चाऊमीन और मोमोज का ठेला लगाता है। सोमवार रात करीब आठ बजे एक युवक चाऊमीन लेने आया। चाऊमीन लेकर युवक बिना पैसे दिए जाने लगा। महेश ने चाऊमीन के पैसे मांगे तो आरोपी भड़क गया और महेश से गाली-गलौज कर मारपीट की। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने मोमोज का खौलता पानी उठाकर महेश पर डाल दिया। इससे महेश झुलस गया। आरोपियों ने घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। भीड़ जुटने पर आरोपी वहां से भाग गए। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।