Delhi Crime: दिल्ली के शादी समारोहों में चोरी करने वाला ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के शादी समारोहों में चोरी करने वाला ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शादी समारोहों में चोरी करने वाले कुख्यात ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को शास्त्री पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। यह गैंग शादी समारोहों में मेहमान बनकर घुसता था और मौका मिलते ही शगुन, गहने और नकदी से भरे बैग चोरी कर फरार हो जाता था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अज्जू, कुलजीत और कल्लू के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से नकदी, ज्वेलरी और एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि यह गैंग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से संचालित होता था और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सक्रिय था।
गिरोह का सरगना गरीब परिवारों को लालच देकर उनके बच्चों को अपने साथ ले जाता था और सालाना 10 से 12 लाख रुपये देने का झांसा देता था। इन बच्चों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती थी ताकि वे बिना शक के शादी समारोह में चोरी कर सकें। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग के सदस्य शादी समारोह में घंटों बिताते थे, अच्छे कपड़े पहनकर मेहमानों की तरह खाना खाते थे और सही मौके की तलाश में रहते थे। चोरी के बाद वे तुरंत फरार हो जाते थे। गिरोह में महिलाएं भी शामिल थीं, जो बच्चों की देखभाल का बहाना बनाकर चोरी को अंजाम देती थीं। फिलहाल, पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।