अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले ¸में नोएडा की 31 इकाइयां लगाएंगी उत्पादों की प्रदर्शनी
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले ¸में नोएडा की 31 इकाइयां लगाएंगी उत्पादों की प्रदर्शनी
अमर सैनी
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का ग्रेटर नोएडा के एक्सो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजन होगा, ट्रेड शो में 25 छोटी और 6 बड़ी इकाईयां कपड़े, इलेक्ट्रिक सामान और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद प्रदर्शित करेंगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (इंटरनेशनल ट्रेड फेयर) का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा। दिल्ली के ट्रेड फेयर की तर्ज पर आयोजित हो रहे इस मेले में जिले की 31 इकाईयां भी अपनी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लगने वाले पांच दिवसीय इस मेले में देश के अलावा विदेश के भी हजारों खरीदारों के आने की उम्मीद है। इसमें अब तक दस हजार खरीदार आने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
जिला उद्योग केंद्र के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि व्यापार मेले के हॉल नंबर नौ में जिले के 25 उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इसमें विभिन्न तरह के परिधानों के साथ ही इलेक्ट्रिक उपकरण, हैंडी क्राफ्ट आदि की प्रदर्शनी शहर के उद्यमियों द्वारा लगाई जाएगी। इसी तरह हॉल नंबर दस में जिले की छह बड़ी इकाईयां प्रदर्शनी लगाएंगी, इसमें विशेषज्ञ अपने उत्पादों की जानकारी खरीदारों को देंगे, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले खरीदारों के साथ ही विदेशी खरीदारोंको रिझाया जा सके। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी के अनुसार इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए पूरे एक्सपो मार्ट में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसमें ओडीओपी के तहत कपड़ा परिधान, ऑटो पार्ट, सजावट की वस्तुएं, हैंडीक्राफ्ट, बिजली के उपकरण, ग्लास, फर्नीचर, शिक्षा, हेल्थ सेक्टर समेत अन्य सेक्टरों के प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के अलावा आस्ट्रेलिया, चीन, रूस और अमेरिका आदि देशों के खरीदार हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय मेले में करोड़ों रुपये का कारोबार होने की आस है। इससे शहर के उद्यमियों को बड़ी मात्रा में ऑर्डर मिले की उम्मीद है। प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र मेले का आयोजन करा रहा है। जिले में पहली बार पिछले वर्ष 2023-24 में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर हुआ था।
पिछले साल का आयोजन सफल रहा था
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि पिछले साल भी सितंबर महीने में ही फेयर लगाया गया था। तब 21 सितंबर से 25 सितंबर तक फेयर लगाया गया था। उस फेयर में देश-विदेश से लाखों खरीदारों ने हिस्सा लिया था और हर वर्ग को कारोबारियों का अच्छा कारोबार हुआ था।
नई दिल्ली की तर्ज पर लगाया जाएगा फेयर
नई दिल्ली में नवंबर महीने में दो सप्ताह का इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगाया जाता है। उसी तर्ज पर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में भी फेयर लगाया जाएगा। फेयर के लिए स्थान और तिथि निर्धारित कर दी गई है। अब शेष तैयारियां की जा रही है।
विदेशी बॉयर्स हो सकेंगे आकर्षित
प्रदेश में सफल ट्रेड फेयर का आयोजन होने से देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशी बॉयर्स आकर्षित होंगे। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और उद्यमियों को ऑर्डर भी मिलेंगे। उद्यमियों को ऑर्डर मिलने से श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मॉर्ट में सितंबर माह में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले से भी 31 उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में विदेशी खरीदारों के आने की उम्मीद है। इसमें सभी सेक्टरों के कारोबारी और खरीदार हिस्सा लेंगे।
-अनिल कुमार, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र।