Sonu Matka Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुआ सोनू मटका, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दी पूरे ऑपरेशन की जानकारी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Sonu Matka Encounter: यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका को मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। अनिल उर्फ सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य था। उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसे आधा दर्जन मामले उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज थे। सोनू मटका मूल रूप से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था और कई गंभीर अपराधों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सोनू मटका को घेरने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया। घटनास्थल से अवैध हथियार बरामद हुए हैं।