केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु पोर्टल की शुरुआत की
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइबर धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए आज नई दिल्ली में संचार साथी पोर्टल पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु पोर्टल की शुरुआत की। दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए हितधारकों के बीच समन्वय बनाना है। कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी के लिए कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप पर प्राप्त संदिग्ध सन्देशों की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर कर सकता है। यह धोखाधडी सरकारी अधिकारी बनकर केवाईसी की समाप्ति या बैंक खाते को अपडेट करने और मोबाईल नम्बर को बंद करने के नाम पर की जाती है
श्री वैष्णव ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ कडे साइबर सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया है।
उन्होंने कहा कि इन दो नई पहलों से साइबर धोखाधडी के खिलाफ लडाई में सरकार के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले वर्ष मई में संचार साथी पोर्टल शुरू किये जाने के बाद एक करोड से अधिक फर्जी मोबाईल कनेक्शन बंद किये गये हैं। यह पोर्टल फर्जी कनेक्शन का पता लगाकर उनका फिर से सत्यापन कराता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ढाई हजार से अधिक फर्जी कनेक्शन बंद किये जा रहे हैं।